घरवालों से नाराज होकर गई छात्राएं अलीगढ़ से बरामद - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 16, 2019

घरवालों से नाराज होकर गई छात्राएं अलीगढ़ से बरामद

घरवालों से नाराज होकर गई छात्राएं अलीगढ़ से बरामद
उन्नाव। घरवालों से नाराज होकर दो दिन पहले घर से भागी छात्राए अलीगढ़ से बरामद हुई है। छात्राओं ने बताया कि घर से नाराज होकर चली गयी थी, परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्राओ को बरामद करके घर वालों को सौंप दिया।
सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि छात्राएं केवटा तालाब की अलग अलग घरों में रहने वाली है। दोनों उन्नाव के एक ही स्कूल में पढ़ने जाती है। बीते दिनों दोनों एक साथ स्कूल के लिए निकली लेकिन छुट्टी होने के बाद घर नही लौटी। देर शाम तक दोनों के परिजनों ने तलाश की लेकिन कोई पता नही चल सका। जिसके बाद परिजनों ने मामले की लिखित तहरीर सदर कोतवाली में दी। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की। बीती रात्रि पुलिस ने दोनों को अलीगढ़ से बरामद कर लिया। छात्राओं ने बताया कि वह घर नाराज होकर चली गयी थी। किशोरी को इसी बात को लेकर डांट दिया। इससे वह नाराज चल रही थी। पुलिस की सतर्कता से दोनों छात्राएं सकुशल बरामद हुई। जिसके बाद  परिजनों को सूचना दी पहुंचे परिजनों ने  सदर कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने छात्राओं को उनके परिजनों को सौंप दिया।

No comments:

Post a Comment